Virat Kohli Rohit Sharma Opening Records : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? ये सवाल पिछले काफी समय से हर किसी के जहन में है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी ये कह दिया है कि परिस्थितियों के हिसाब से ओपनिंग जोड़ी सिलेक्ट की जाएगी. मगर, तमाम दिग्गजों का कहना है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए. तो आइए जान लेते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों ने साथ में कब ओपनिंग की और उस मैच में इनके बल्ले से कितने रन निकले...
कैसा रहा विराट-रोहित का रिकॉर्ड?
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आज तक टी-20आई क्रिकेट में सिर्फ एक बार ओपनिंग की है. साल 2021 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए उस मैच में इस जोड़ी ने 9 ओवर में 94 रनों की साझेदारी की थी. हिटमैन ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों में 64 रन की पारी खेली थी. वहीं, विराट ने 52 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए थे. रोहित-विराट की जोड़ी यदि ओपनिंग करने आती है, तो वह अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं.
विराट कोहली के ओपनिंग आंकड़ें हैं शानदार
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में सबसे अधिक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है. लेकिन बतौर ओपनर भी उनके आंकड़े शानदार हैं. कोहली ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए काफी ज्यादा बार ओपनिंग की है और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. आईपीएल 2024 में भी वह बतौर ओपनर ही मैदान पर उतरे और उन्होंने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती. आंकड़ों की बात करें, तो विराट ने T20s में 122 मुकाबलों में पारी की शुरुआत की है, जिसमें 46.58 के औसत और 140.05 की स्ट्राइक रेट से 4752 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 'उन्हें मत खिलाओ या...', विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के इस बयान में है दम
ये भी पढ़ें : IND vs IRE : न्यूयॉर्क का मौसम बिगाड़ेगा टीम इंडिया के मैच का मजा? यहां देखें लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट
Source(Sports Desk)