Virat Kohli Record Against Bangladesh : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. विजयरथ पर सवाल भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. हालांकि, भले ही भारत का प्रदर्शन अच्छा चल रहा हो, लेकिन विराट कोहली का बल्ला बिलकुल खामोश है. वह चार पारियों में एक भी बार बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं. मगर, एंटीगुआ पर वह आज बड़ी पारी खेल सकते हैं. जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है, जो इस बात की गारंटी दे रहा है कि आज तो कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आने वाली है...
बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाना पसंद करते हैं विराट
भले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ खास रन ना बनाए हो, लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ वह जमकर रन बना सकते हैं. असल में, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 3 मैचों में बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई है. इस दौरान विराट कोहली ने 145 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं. कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर नाबाद 64 रनों का है.
एंटीगुआ में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया यहां पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम इंडिया ने यहां सिर्फ 2 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबला खेली है. इसके अलावा बांग्लादेश की बात करें तो यहां टीम ने एक टी20 मुकाबला खेला है जो इसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
विराट का बल्ला रहा है खामोश
विराट कोहली के लिए टी-20 वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 29 रन ही बनाए हैं. विराट की काबिलियत पर किसी को शक नहीं है, लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि यदि भारत को ये टूर्नामेंट जीतना है तो विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रनों का आना काफी जरूरी है. ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि विराट बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्ले से धमाल मचाएं और अपनी फॉर्म में वापस लौटें.
बताते चलें, यदि आज भारतीय टीम एंटीगुआ में बांग्लादेश को हराने में सफल होता है, तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. इसके बाद अपने सुपर-8 के आखिरी मैच में भारत कंगारू टीम के खिलाफ बिना किसी दबाव के खुलकर खेल सकेगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले ढेरों T20I मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
Source : Sports Desk