Virat Kohli Record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. मगर, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. जी हां, एक भी पारी में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. अब 20 जून से टीम इंडिया सुपर-8 के मुकाबले खेलने मैदान पर उतरेगी. मगर, हम आपको कोहली के उन आंकड़ों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आपकी चिंता दूर हो जाएगी...
विराट कोहली के नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 4 नॉकआउट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. ऐसे में अब विराट नॉकआउट मैचों में एक बार फिर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बताते चलें, कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 3 मैचों में बतौर ओपनर ओपनिगं की है, लेकिन वह 5 रन ही बना पाए हैं. वहीं, एक बार वह गोल्डन डक पर आउट भी हुए हैं.
वेस्टइंडीज में कैसा है विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में अब तक 3 टी-20 आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.33 के औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. वहीं, कोहली के ऑलओवर T20I रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 112 पारियों में 49.90 के औसत और 137.91 की स्ट्राइक रेट की मदद से 4042 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे 2 मैच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने हैं. सुपर-8 में सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेलेंगी, जिसमें 2 मैच जीकर कम से कम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल की टिकट मिलेगी. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वह ये तीनों मैच जीतकर पूरे जोश के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे.
ये भी पढ़ें : IND vs AFG : सुपर-8 में पहुंचते ही बदलेगी भारत की प्लेइंग-इलेवन, इस खिलाड़ी का बाहर होना है तय!
Source : Sports Desk