Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता. फैंस टीम को इंतजार था कि टीम खिताबी जीत के बाद जल्द स्वेदश लौटेगी और फिर विश्व चैंपियन बनी टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया जाएगा. लेकिन बारबडोस में आए तूफान ने भारतीय टीम और फैंस के सभी अरमानों पर कुछ घंटो के लिए ही सही पानी फेर दिया है. अधिकांश खिलाड़ियों का परिवार बारबडोस में है लेकिन विराट कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा वहां नहीं हैं. इस वजह से उन्हें कोहली की ज्यादा चिंता है और इसी वजह से वो बारबडोस में लगातार बदल रहे मौसम की अपडेट ले रही हैं.
अपडेट देते दिखे विराट कोहली
बारबडोस के होटल में भारतीय टीम पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन अनुष्का शर्मा विराट कोहली ने पल पल की अपडेट ले रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली वीडियो कॉल करके बारबडोस के मौसम और समुद्र में उठ रही लहरों को अनुष्का को दिखाते हुए दिख रहे हैं. कोहली होटल के एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर की तरफ जा जाकर समुद्री लहरों को दिखा रहे हैं. वीडियों में कोहली के अलावा और कोई नहीं है.
कबतक पहुँचेगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम की पूर्व की योजना के मुताबिक उन्हें टी 20 विश्व कप के बाद बारबडोस से न्यूयॉर्क होते हुए दुबई के रास्ते भारत आना था. समुद्री तूफान की वजह से इस कार्यक्रम मे्ं बदलाव किया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय टीम, उनके परिवार जनों और सपोर्ट स्टाफ के लिए चार्टड फ्लाइट का इंतजाम किया है. वे अब सीधे बारबडोस से दिल्ली या मुंबई आएंगे.
रिपोर्टों के मुताबित भारतीय टीम बुधवार शाम तक भारत पहुँच सकती है. बता दें कि भारतीय टीम, उनकी फैमली, सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर कुल 70 लोग बारबडोस में हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी टीम के साथ ही हैं. बता दें कि जय शाह विश्व कप फाइनल के लिए बारबडोस पहुँचे थे. भारतीय टीम को विश्व कप की ट्रॉफी उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष के साथ सौंपी थी.
यह भी पढ़ें- पहले देश भक्त बनो फिर देश के लिए खेलने की सोचना, एस श्रीसंत ने इस युवा खिलाड़ी को दी नसीहत
Source : Sports Desk