Advertisment

Indian Team: विराट कोहली को नहीं मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह! दिग्गज ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

पिछले कुछ समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जहां विराट के बल्ले से 2019 के बाद से ही शतक नहीं निकला है, तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं,

author-image
Isha Negi
एडिट
New Update
virat_kohli

virat_kohli ( Photo Credit : File )

Advertisment

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद जहां एक तरफ भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से पांचवां टेस्ट मैच खेलना है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली भारत के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. और विराट जहां टेस्ट में टॉप-4 में तो वहीं टी20 में टॉप-3 के बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन क्रिकेट जगत के  दिग्गज खिलाड़ी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में टॉप-3 का हिस्सा नहीं देखते हैं.

दरअसल पिछले कुछ समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जहां विराट के बल्ले से 2019 के बाद से ही शतक नहीं निकला है, तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, फिर भी वे टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इस दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली पर बड़ी बात कही हैं. वीरेंद्र सहवाग के अनुसार विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में टॉप-3 का हिस्सा नहीं होंगे. वे उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें : Ranji Trophy : मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक जीत, मुंबई को 6 विकेट से हराकर जीता पहला रणजी ट्रॉफी खिताब

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी की. जिसमें टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद से विराट टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. सहवाग (Virender Sehwag) ने टॉप-3 के बैटिंग ऑर्डर पर कहा, 'टीम इंडिया के पास कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन मेरा मानना है कि जब इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाए तो टॉप थ्री में रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल ही होने चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'रोहित और ईशान का लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन है और टी20 वर्ल्ड कप में ईशान और राहुल भी अच्छी जोड़ी होंगे.'

इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ( Umran Malik) को भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में देखना चाहते हैं. सहवाग ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले कुछ समय में अगर किसी तेज गेंदबाज ने मुझे प्रभावित किया है, तो वह उमरान मलिक हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उन्हें पेस अटैक का हिस्सा होना ही चाहिए.'

Source : Sports Desk

Virat Kohli australia Virat Kohli Stats Virat Kohli Net Worth Virender Sehwag on Virat Kohli IND vs ENG ODI Series IND vs IRE Match ind vs eng schedule ND vs ENG Test Squad
Advertisment
Advertisment