Advertisment

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप इतिहास का अनूठा रिकॉर्ड बनाया

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

author-image
Publive Team
New Update
West Indies Cricket Team

West Indies Cricket Team ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो चुके हैं. 18 जून को खेले गए आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने सभी 4 मैचों में जीत दर्ज करते हुए ग्रुप में टॉप पजोशिन पाकर सुपर 8 के लिए क्वालिफाई किया. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने सिर्फ जीत दर्ज नहीं कि बल्कि टी 20 विश्व कप इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वेस्टइंडीज के खेलने के अंदाज को देखते हुए ये रिकॉर्ड उनपर सूट भी करता है.

वेस्टइंडीज ने बनाया रिकॉर्ड 

अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में 92 रन बनाए. टी 20 विश्व कप के इतिहास में पावर प्ले में इससे पहले इतने रन कभी नहीं बने. इस रिकॉर्ड के पीछे ब्रैंडन चार्ल्स और निकोलस पूरन का बड़ा योगदान रहा. दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जोरदार धुनाई करते हुए टी 20 विश्व कप इतिहास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे और अफगानिस्तान को 114 पर समेट 104 रन की बड़ी जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे. पूरन ने 53 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 98 रन बनाए. 

टी 20 विश्व कप में पावर प्ले में टॉप 5 स्कोर 

टी 20 विश्व कप इतिहास में पावर प्ले में बनाए 5 टॉप स्कोर की बात करें तो 17 जून 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज 6 ओवर में 92 रन बनाकर टॉप पर है.  दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है जिसने आयरलैंड के खिलाफ 2014 टी 20 विश्व कप में 91 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टीम ने विश्व कप 2016 में 89 रन बनाए थे.  चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में अफ्रीका ने पावर प्ले में 83 रन बनाए थे. पांचवें स्थान पर भारत हैं. भारत ने टी 20 विश्व कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 82 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में भारत सबसे मजबूत दावेदार, स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई वजह 

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 T20 World Cup West Indies Cricket Team वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका स्पोर्ट्स न्यूज हिंदी WI vs AFG
Advertisment
Advertisment