Virat Kohli As A India Opener : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी, लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग11 क्या होगी? खासकर, रोहित शर्मा के साथ ओपनर कौन होगा? इस वक्त कई नाम चल रहे हैं, लगातार रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर पर कयास लग रहे हैं. लेकिन जिस तरह आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बल्लेबाजी की, उसके बाद मांग उठने लगी है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही ओपनिंग करना चाहिए.
जब आखिरी बार भारत के लिए बतौर ओपनर खेले थे रोहित और विराट
चलिए बताते हैं कि जब आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनर के तौर पर खेले थे तो टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा था. दरअसल, वह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं, विराट कोहली ने ओपनर के तौर पर 52 गेंदों पर 80 रन जड़े थे. जबकि रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ओपनर के तौर पर शानदार बल्लेबाजी की थी. अब सवाल है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ओपनिंग करते नजर आएंगे?
संजू सैमसन वॉर्म अप मैच में रहे फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपना एकमात्र वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला. इस मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने ओपनिंग की. संजू सैमसन 6 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. लिहाजा, क्या टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को ओपनिंग को मौका मिलेगा? दरअसल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल सबसे मजबूत दावेदार हैं. इसके अलावा विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करता है.
Source : Sports Desk