T20 World Cup 2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 स्टेज पर पहुंच चुका है. अब सभी मुकाबले वेस्टइंडीज के मैदानों पर खेले जाएंगे. इस टी-20 वर्ल्ड कप को अलग फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में अब ये टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि अब सुपर-8 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को कितने ग्रुप में रखा गया है? साथ ही बताते हैं कि नॉकआउट तक पहुंचने के लिए टीमों को कितने मैच अपने नाम करने होंगे...
2 ग्रुप में बंट गईं 8 टीमें
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया. मगर, लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन और अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली कुल 8 टीमों ने सुपर-8 में जगह पक्की की है. अब इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. ग्रुप-1 में अमेरिका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है. तो वहीं, ग्रुप-2 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितनी जीत जरूरी?
अब ये टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने वाला है. असल में, अब इन 8 टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग छिड़ने वाली है. एक ग्रुप में मौजूद 4 टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने होंगे. यदि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है, तो कम से कम टीमों को 2-2 मैच जीतने होंगे. जी हां, यदि यहां से आगे बढ़ना है, तो 2 मैच तो हर हाल में जीतने ही होंगे.
कब-कब हैं टीम इंडिया के मैच?
भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 का हिस्सा है, जिसमें उसका सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. भारत पहला मैच अफगानिस्तान के साथ 20 जून, फिर दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ 22 जून और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 24 जून को खेलेगी.
ऐसे में रोहित एंड कंपनी कोशिश करेगी कि वह शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर ले, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है. ये टीम लगातार चार जीत दर्ज करके आई है. ऐसे में यदि भारत शुरुआती 2 मैच जीत लेता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल की टिकट हासिल करना आसान हो जाएगा.
ये भी पढे़ें : ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, जिसके लिए हर तरफ उड़ रहा उसका मजाक
Source : Sports Desk