Who is Nitish Kumar : नीतीश कुमार... ये नाम सुनते ही आपके जहन में बिहार के मुख्यमंत्री का ख्याल आता होगा. लेकिन, एक और नीतीश कुमार सामने आए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को उसकी नानी याद दिला दी है. नितीश ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अमेरिका को जीत दिलाई. इसके बाद से उनके नाम की काफी चर्चा है. सोशल मीडिया पर तो कई लोग उनका नाम बिहार के मुख्यमंत्री से भी जोड़ रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये 30 साल के क्रिकेटर नीतीश कुमार का भारत से क्या कनेक्शन है...
यूएसए के नीतीश कुमार कौन हैं?
क्रिकेट के गलियारों में जिस नीतीश कुमार की चर्चा है, उनका जन्म 1994 में ओंटारियो के स्कारबोरो में हुआ, जो फिलहाल नीतीश कुमार अमेरिका क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. लेकिन, भारतीय मूल के नीतीश इससे पहले कनाडा के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं. 2010 में अंडर 15 और अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर सहित विभिन्न टूर्नामेंटों में कनाडा की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
इतना ही नहीं 2011 में जब कनाडा ने वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया, तब नीतीश कुमार टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. हालांकि, अब वह कनाडा टीम का हिस्सा नहीं हैं और अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. कुमार ने अप्रैल 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया.
नितीश कुमार ने निभाई अहम भूमिका
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच एक बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया, जिसे सुपर ओवर में मेजबान USA ने जीतकर इतिहास रच दिया. मैच की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जिसके जवाब में USA की टीम ने एरोन जोन्स और नितिश कुमार की अहम पारी की बदौलत 159 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया. इस दौरान नीतीश ने 14 गेंद पर 14 रन बनाए. आखिर में सुपर ओवर में अमेरिका ने जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को उलटफेर का स्वाद चखाया.
राजनीति का बाजार है गर्म
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की मौजूदा राजनीति में अहम भूमिका हैं. NDA सरकार बनाने जा रही है, तो इसमें सबसे बड़ा योगदान नीतीश कुमार का है. वहीं, बिहार की राजनीति पर नजर डालें, तो वहां भी नीतीश कुमार के बिना कुछ नहीं होता है. आपने देखा होगा कि नीतीश कुमार राजद और बीजेपी के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. इसी कारण वह जिसके भी साथ रहे, मुख्यमंत्री रहे और आज भी वह भाजपा के साथ हैं और बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.
मीम्स ने लूटी महफिल
You can't do anything wrong if your name is Nitish Kumar 😭😂 #PakvsUSA pic.twitter.com/WjeNGk6UWy
— Pulkit (@PulkitK107) June 6, 2024
MVP Nitish Kumar 😭 pic.twitter.com/dxJmYL9cEl
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) June 6, 2024
#PakvsUSA #Nitishkumar
USA best Pakistan in superover ! That last four of Nitish Kumar let to superover pic.twitter.com/23m4Ca2f3g— theboysthing_ (@Theboysthing) June 6, 2024
India or USA, Nitish Kumar sabke hai pic.twitter.com/6Ms9KML9EB
— Saharsh (@whysaharsh) June 6, 2024
ये भी पढ़ें : Who Is Saurabh Netravalkar : कौन हैं पाकिस्तान को हराने वाले सौरभ नेत्रवलकर? जिसने बाबर आजम से लिया 14 साल पुराना बदला
Source : Sports Desk