Nicholas Pooran vs Hazarat Umarjai : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी लीग मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच सैंट लूसिया में खेला जा रहा है. इस मैच में निकोलस पूरन नाम की आंधी आई, जो अफगान गेंदबाजों को उड़ाकर ले गई. स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कमाल की पारी खेली. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई को बुरा सपना दे गए. जी हां, ओमरजाई पूरन की इस मार को शायद ही कभी भुला पाएं.
पूरन ने जमकर की उमरजई की पिटाई
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई की निकोलस पूरन ने ऐसी पिटाई की है, जिसे वह शायद ही अब कभी भूल पाएं. 24 साल के इस पेसर के खिलाफ तो मानो पूरन मन बनाकर बैठे थे कि जब-जब वो ओवर लेकर आएंगे, तब-तब पूरन रौद्र रूप धारण करेंगे. पारी के चौथे ओवर में उमरजई के खिलाफ पूरन ने 36 रन बना डाले.
पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद ओमरजाई ने अगली नो बॉल फेंक दी, जिस पर चौका आया. फ्री हिट पर बाउंसर फेंकना चाहते थे, लेकिन अनियंत्रित हो गए और गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए चली गई. फ्री हिट अभी भी बची हुई थी, जिस पर उन्होंने शानदार यॉर्कर मारते हुए पूरन को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिलना था. अगली बॉल में लेग बाई का चौका मिला और अंतिम तीन बॉल पर निकोलस पूरन ने एक चौका और फिर लगातार 2 छक्के लगाए. इस तरह उमरजई के इस ओवर में पूरन ने 36 रन ठोक दिए.
शतक से चूके निकोलस पूरन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए निकोलस पूरन ने कमाल की पारी खेली. भले ही टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन फिर इस टीम ने अच्छी वापसी की. पूरन की पारी की बात करें, तो उन्होंने 184.91 कगी स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के निकले. पूरन अपने शतक से सिर्फ 2 रन दूर थे कि तभी अजमतुल्लाह ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन भेज दिया.
Source : Sports Desk