Women's T20 WC 2023: हार के बाद काफी निराश हुईं कप्तान हरमनप्रीत, जानें मैच को लेकर क्या कहा?

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत कौर काफी निराश थीं. उन्होंने कहा, 'इससे ज्यादा दुर्भाग्य महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा के जरिए हमें मोमेंटम मिला. यहां से मैच हारना हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
harmanpreet kaur press

Harmanpreet Kaur( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच केपटाउन में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया. सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया की महिला टी20 विश्व में सफर यहीं खत्म हो गया. मैच के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश दिखीं. उन्होंने कहा कि मैच हमारी पकड़ में था. ऐसे में हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. 

हार से निराश हरमनप्रीत

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, 'इससे ज्यादा दुर्भाग्य महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा के जरिए हमें मोमेंटम मिला. यहां से मैच हारना हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. हमारे लिए प्रयास करना महत्वपूर्ण था और हम मैच में अंतिम गेंद तक गए. हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे. हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे. जब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की तो यह हमारे लिए अच्छा था. हमने शुरुआत में 2 विकेट जल्दी खोए लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है.' 

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'हमें जेमिमा को श्रेय देना चाहिए जिसकी वजह से हमें मोमेंटम मिला. कुछ अच्छा प्रदर्शन देखकर खुशी हुई. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली. आज कुछ ऐसा था जहां हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते थे. हमसे कुछ ऐसा करने में सफल रहे. हालांकि फील्डिंग में कमियां रहीं. हमने कुछ आसान कैच छोड़े.'

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार शुरुआत रहा था. ग्रुप मैचों में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 मुकाबले जीते. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहले पाकिस्तान (Pakistan), वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड को शिकस्त दिया था. वहीं भारत को ग्रुप मैच मैचों इंग्लैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा. 

india vs australia Harmanpreet Kaur भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023 Women T20 world cup 2023 Women T20 world cup 1st Semifinals indw vs auswomn t20 world cup semifinals भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल harmanpreet kaur run out harmanpreet kaur run out video हरम
Advertisment
Advertisment
Advertisment