Women's T20 World Cup 2023 IND W vs AUS W: साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जा रहा आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 आखिरी स्टेज पर पहुंच गया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए चार टीम क्वालीफाई कर चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W) के बीच विमेंस आईपीएल का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England W vs South Africa W) के बीच 24 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो वह लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. अब सवाल उठता है कि सेमीफाइनल में (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचेगी? क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत की रिकॉर्ड की बात करें तो बेहद ही खराब रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारतीय महिला टीम की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में रोड़ा डाल सकती है.
23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा भारत
टीम इंडिया ग्रुप-ए में टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ गुरुवार (23 फरवरी) को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में 4 जीत के साथ टॉप पर मौजूद है. कंगारू टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से, बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से और साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची है.
यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking: 40 साल के जेम्स एंडरसन अब भी युवा प्लेयर्स पर भारी, तोड़ दिया 87 साल पुराना रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में हुई है कांटे की टक्कर
भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 22 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है और 7 में भारत जीतने में कामयाब हुआ है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों का कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की जबकि 2 बार भारत को जीत हासिल हुई है. बीते साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. भारतीय सरजमीं पर हुई इस सीरीज में कंगारू महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 4-1 से शिकस्त दी थी. इन आंकड़ों से पता चलता है कि टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे भारत की राह आसान नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: UP वॉरियर्स ने कप्तान के नाम का किया ऐलान, यह दिग्गज संभालेगी कमान