Advertisment

Women's T20 WC 2023: वर्ल्ड कप में भारत के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शुक्रवार से हो जाएगा. इस बार 10 टीमें वर्ल्ड कप का हिस्सा रहेंगी. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप का आगाज चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़कर करेगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Harmanpreet Kaur and Bismah Maroof

Harmanpreet Kaur and Bismah Maroof ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

India W vs Pakistan W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शुक्रवार से हो जाएगा. इस बार 10 टीमें वर्ल्ड कप का हिस्सा रहेंगी. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप का आगाज चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़कर करेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदारों में से एक है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमर कस ली है. आज हम आपको बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में जब भी दोनों टीमें आमने-सामने हुईं हैं तो किसका पलड़ा भारी रहा है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना रविवार को होगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम किसी भी कीमत पर इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए यह मुश्किल भी नहीं होना चाहिए. क्योंकि पिछले आंकड़े को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पुरान लय में रही तो जीत निश्चित हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Women's T20 WC2023: वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का ऐसा है स्क्वाड, जल्द होगा आगाज

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक छह बार आमना-सामना हुआ है. जिमसे ज्यादा भारतीय टीम ने बाजी मारी है. भारत चार बार जीत दर्ज करने में सफल हुआ है. जबकि पाकिस्तान को दो मैचों में जीत मिली है. ऐसे में उम्मीद है कि रविवार को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो भारत का पक्ष मजबूत होगा. वर्ल्ड कप के अलावा टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें अब तक 13 मैचों में भिड़ीं हैं. जिसमें भारतीय महिला टीम ने 10 बार बाजी मारी है. तो वहीं पाकिस्तान को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है. 

यह भी पढ़ें: Women T20 WC 2023: महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत का बड़ा बयान, कहा- खिताब के लिए बेताब

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान महिला स्क्वाड: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन.  

Harmanpreet Kaur Women's T20 World Cup 2023 Women's T20 WC 2023 india pak Bismah Maroof
Advertisment
Advertisment