Women's T20 WC 2023 IND W vs ENG W: साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में मुकाबले खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए है. अब भारत को जीत के लिए रन 20 ओवरों में 152 रन बनाने हैं. इंग्लैंड के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि एमी जोन्स ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लायन ने 5 प्लेयर्स को भेजा पवेलियन तो फैंस को याद आए ऋषभ पंत, बने मजेदार मीम्स
टीम इंडिया को ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया. भारत की रेणुका सिंह ने पारी की तीसरी बॉल पर ही डैनी वॉट को चलता किया. इसके बाद रेणुका सिंह ने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड को एक और झटका दिया है. उन्होंने एलिस कैप्सी को क्लीन बोल्ड किया.
इंग्लैंड टीम को 29 रनों पर तीसरा झटका लगा. रेणुका सिंह ने सोफिया डंकले को क्लीन बोल्ड किया. सोफिया 10 रन ही बना सकी. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बैटर नैटली सिवर-ब्रंट फिफ्टी चलता किया. ब्रंट ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली के LBW आउट होने पर मचा बवाल, अंपायर्स के फैसले पर भड़कीं टीम इंडिया
रेणुका ने मैच में 15 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड टीम को 7 विकेट पर 151 रनों पर ही रोक दिया. अब भारतीय टीम को इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना लगातार तीसरा मैच जीतने के लिए 152 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकली, डैनी वायट, ऐलिस कैप्सी, नैटली सिवर-ब्रंट, हेदर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), कैंथरनी सिवर-ब्रंट, सोफ़ी एकलस्टन, शार्लेट डीन, सेरा ग्लेन और लॉरेन बेल.