Womens T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को 5 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी भावुक दिखाईं दी. इस बीच आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) को मौजूदा कप्तान के साथ भावुक पल शेयर करते हुए देखा जा सकता है. हरमनप्रीत कौर अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पातीं और अंजुम चोपड़ा के कंधे पर सिर रखकर रोने लगती हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में खरीदा आलीशान विला, कीमत जानकर चौंक जाएंगे
हरमनप्रीत को देख अंजुम चोपड़ा हुईं इमोशनल
अंजुम चोपड़ा इस भावुक पल का जिक्र करते हुए आंखों में आंसू लिए मैच प्रजेंटर संजना गणेशन से कहती हैं, 'मेरा इरादा हरमनप्रीत कौर को थोड़ी बहुत सहानुभूति देना था. मैं बाहर से सिर्फ यही कर सकती थी. यह हम दोनों के लिए एक भावुक कर देने वाला पल था. ये उसके साथ मेरा एक इमोशनल पल था. हम बस अपने दुखों को साझा करके उन्हें कम करने की कोशिश कर रहे थे.'
अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत कौर की तारीफ की
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बारे में बात करते हुए अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) का दर्द साफ देखे जा सकता है. हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते हुए अंजुम चोपड़ा कहती हैं, 'भारत कई बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. कई बार हम हारे हैं. लेकिन, ऐसा पहली बार नहीं है जब मैंने उन्हें इस तरह से खेलते हुए देखा है. मैंने उन्हें चोटों और सेहत से जूझते हुए होने के बावजूद भी खेलते हुए देखा है.'
मैच प्रेजेंटेशन में चश्मा लगाकर पहुंची हरमनप्रीत कौर
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आंखों में धूप का चश्मा लगाकर इंटरव्यू देते हुए देखा गया. इसके पीछे का कारण किसी तरह का फैशन नहीं बल्कि अपने आंसुओं को छिपाना था. हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मैं नहीं चाहती मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं यह चश्मा पहन रही हूं, मैं वादा करती हूं कि आगे हम सुधार करेंगे.'
यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश
ऐसा रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम ने अपने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 28 रन के अंदर उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए. हालांकि, बाद में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने पारी संभाली लेकिन जीत नहीं दिला पाईं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मजह 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर यही खत्म हो गया. एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.