विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. जिसकी तैयारियों में टीमें जुटी हुईं हैं. भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने के दावेदारों में से एक है. वर्ल्ड कप से पहले टीमें प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेला. जिमसे भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच टीम इंडिया की एक खिलाड़ी ने छक्कों की बरसात कर दी है. इस खिलाड़ी के फॉर्म को देखकर पाकिस्तान की टीम दहशत में आ गई होगी.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं, वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में नाबाद 91 रनों की पारी खेली है. वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले ऋचा ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. उनकी इस पारी पर पाकिस्तान की भी नजरें होंगी. क्योंकि तीन दिन बाद ही दोनों टीमों को आमने-सामने होना है और पाकिस्तान ऋचा का कोई तोड़ निकालने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: Women's T20 WC 2023: वर्ल्ड कप में भारत के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान
ऋचा की इस पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम 5 विकेट खोकर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल हुई. जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई. ऋचा ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 91 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के निकले. उनके अलावा जेमिम रोड्रिग्स ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान जेमिमा ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: 409 प्लेयर्स का नाम शॉर्टलिस्ट, विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
भारतीय महिला टीम का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से फेल हो गया. भारत ने सिर्फ 35 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. यस्तिका भाटिया 10 रन, शेफाली वर्मा 9 और हरलीन देओल 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह पकड़ ली थीं. चौथे विकेट के लिए ऋचा और जेमिमा ने 92 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत से पाकिस्तान की टीम खौफ में होगी.