Team India: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारत वापस आ चुकी है. चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को खराब मौसम की वजह से बारबडोस में 3 दिन तक रुकना पड़ा. मौसम अनुकूल होने के बाद बीसीसीआई ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए चार्टड फ्लाइट की व्यवस्था की जिससे भारतीय टीम 4 जुलाई की सुबह दिल्ली पहुँची. दिल्ली पहुँचने के बाद भारतीय टीम को आईटीसी मौर्या होटल में रुकना था. ऐयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय टीम को जो सुरक्षा मिली थी वो देखने लायक थी और टीम इंडिया पूरी तरह इसे डिजर्व करती है.
सुरक्षा में गाड़ियों की लंबी कतार
भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली पहुँचने के बाद एयरपोर्ट से जब होटल के लिए निकली थी उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से चैंपियन टीम को कड़ी सुरक्षा दी गई थी. एयरपोर्ट से होटल जाते हुए टीम इंडिया के काफिले में 12 गाड़ियां शामिल थी. पुलिस की 3 गाड़ियां पहले चल रही थी उसके बाद दो लग्जरी बस थे जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी और उनके परिवार के सदस्य बैठे हुए थे. इसके बाद 6 गाड़ियां थी. एयरपोर्ट से होटल जाते हुए रुट को एकदम खाली करा दिया गया था ताकि विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को कोई समस्या न आए.
#WATCH | Delhi: Men's Indian Cricket Team en route to ITC Maurya, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/SgvBghapbQ
— ANI (@ANI) July 4, 2024
17 साल बाद दुबारा विक्ट्री परेड
भारतीय क्रिकेट टीम 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया का मुंबई में ग्रैंड वेलकम किया गया था और मरीन ड्राइव पर खुले बस में विक्ट्री परेड देखने को मिली थी. 17 साल बाद भारतीय टीम दोबारा टी 20 फॉर्मेट की चैंपियन बनी है और एक फिर से विक्ट्री सेलिब्रेशन को दुहराया जाएगा. 17 साल बाद मिली इस जीत के जश्न को क्रिकेट फैंस खिलाड़ियों के साथ मनाना चाहते हैं और उस लम्हे को ताउम्र अपने दिल में कैद कर रखना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें- PM MODI: चैंपियन टीम इंडिया से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने शेयर किया पोस्ट, लिखी दिल छू लेने वाली बात
यह भी पढ़ें- जिस होटल में ठहरी है टीम इंडिया, उस होटल में एक दिन गुजारने के लगते हैं इतने पैसे, कीमत उड़ा देगी होश
Source : Sports Desk