T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया है. इसमें कोच राहुल द्रविड़ सहित कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं. अब भारतीय टीम से जुड़ने के लिए दो और स्टार प्लेयर्स न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए हैं.
ये दो स्टार क्रिकेटर्स हुए रवाना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और आवेश खान न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए हैं. चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जबकि आवेश खान को ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल हैं. आईपीएल 2024 में दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे. राजस्थान की टीम ने क्वालीफायर-2 तक का सफर तय किया था. जहां टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Maharashtra | Indian cricketers Yuzvendra Chahal and Avesh Khan leave for New York from Mumbai airport for the upcoming T20 World Cup. pic.twitter.com/OtWJzNMTPa
— ANI (@ANI) May 27, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एकमात्र वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड से भिड़ंगी. जबकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एक बैच पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच गया है. न्यूयॉर्क पहुंचने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल हैं. रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: अब अपने स्टॉफ को खिलाने उतारेगा ऑस्ट्रेलिया! T20 World Cup 2024 के लिए कमिंस-हेड समेत ये 6 दिग्गज नहीं है उपलब्ध
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
Source : Sports Desk