Advertisment

IND vs BAN: भारत ने T20I में बनाया नया कीर्तिमान, धवस्त किया वेस्टइंडीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले नहीं किया है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली और 221 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs BAN T20I

भारत ने T20I में बनाया नया कीर्तिमान (Twitter)

Advertisment

India vs Bangladesh 2nd T20: बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बांगलादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 221 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में 200 प्लस का स्कोर बनाया है. इससे पहले T20I में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 196 रन था, जो उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाया था. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया है.

भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में लगाए कुल 15 छक्के

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नितीश रेड्डी ने 7 छक्के, रिंकू सिंह ने 3 छक्के, हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने 2-2 छक्के जड़े. जबकि अर्शदीप सिंह ने एक छक्का लगाया. यानी टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 15 छक्के लगाए. इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दरअसल भारत अब बांग्लादेश के खिलाफ T20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है. बांग्लादेश के खिलाफ T20I मैच में वेस्टइंडीज ने साल 2012 में कुल 14 छक्के लगाए थे, पर अब टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है.

बांग्लादेश के खिलाफ T20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के

  • 15- भारतीय टीम,  2024
  • 14- वेस्टइंडीज टीम, 2012 
  • 13- भारतीय टीम, 2024

भारत ने सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच जीत लिया है. भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 221 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं भारत के लिए नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि रियान पराग, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली.

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

जब संजू सैमसन (10 रन), अभिषके शर्मा (15 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वहीं भारत के लिए नीतीश रेड्डी 34 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले. रिंकू सिंह 29 गेंद में 53 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 19 गेंद पर 32 रन बनाए. वहीं रियान पराग ने 6 गेंद पर 15 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 221 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

यह भी पढ़ें:  Women's T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया, कप्तान हरमनप्रीत रही जीत की हीरो

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: अपने ही खोदे गड्ढे में गिरा पाकिस्तान, मुल्तान टेस्ट में लगी शतकों की झड़ी, इंग्लैंड ने एक दिन में लगा दिया रनों का अंबार

cricket news in hindi hardik pandya IND vs BAN Rinku Singh Nitish Reddy
Advertisment
Advertisment