Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राहुल चाहर के पिता के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. रिपोर्टों के मुताबिक मामला पॉपर्टी से संबंधित हैं और राहुल के पिता को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने मामले की रिपोर्ट स्थानिय थाने को दी है जिसके बाद जांच शुरु हो चुकी है.
क्या है मामला?
राहुल के पिता देशराज सिंह चाहर ने उत्तर प्रदेश के आगरा के नरसी गांव में 2012 की शुरुआत में एक प्लॉट खरीदा था. उस प्लॉट के लिए उन्होंने 26.50 लाख रुपये चुकाए थे. लेकिन अब देशराज की ओर से दावा किया गया है कि डीलरों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. इस फ्रॉड केस के लिए जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.
क्या है एफआईआर में?
एफआईआर के मुताबिक वासुदेव गर्ग नाम के बिल्डर ने साल 2012 की शुरुआत में प्लॉट नंबर 182 की खरीद और उसपर घर बनाने के लिए उनसे की रकम ली थी.उस समय यह प्लॉट गीतम सिंह के नाम था. राहुल के पिता खरीद के समय उसे अपने बेटे राहुल चाहर के नाम पर करवाना चाहते थे. मगर बिल्डर वासुदेव ने ना तो प्लॉट को रजिस्टर किया और ना ही उसपर घर बनाकर दिया. लंबे इंतजार के बाद अब ये मामला थाने पहुंच चुका है.
12 साल से लगा रहा चक्कर
राहुल चाहर के पिता का कहना है कि, घर के रिजस्ट्रेशन की कोशिश में मैं निर्माण कंपनी का चक्कर पिछले 12 साल से लगा रहा हूं. लेकिन ऑफिस की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. कंपनी सिर्फ बहाने बना रही है. धोखाधड़ी के अंदेशे के बाद देशराज चाहर ने मई 2024 में डीसीपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शिकायत दर्ज कराए जाने के तुरंत बाद जगदीशपुरा थाने को जांच का आदेश दिया गया और आगे की कार्यवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी.
वापसी की तलाश में क्रिकेटर
बात अगर राहुल चाहर की करें तो उन्होंने 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वे 1 वनडे और 6 टी 20 खेल चुके हैं. वनडे में 3 और टी20 में 7 विकेट ले चुके हैं. चाहर 3 साल से टीम से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: बेन स्टोक्स के बाहर होने से पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड भी खुश, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: हरभजन और अश्विन को गंभीर ने किया हैरान, दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर के रुप में लिया इस खिलाड़ी का नाम
ये भी पढ़ें- Irani Cup: मुंबई की जीत के बाद जमकर नाचे सरफराज खान, वायरल हुआ डांस Video