Advertisment

Hong Kong Sixes: 5-5 ओवर का मैच और टीम में होंगे सिर्फ 6 खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा भारत

Team India Hong Kong Sixes: भारतीय क्रिकेट टीम हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. दिलचस्प बात यह है कि इस टूर्नामेंट में 10 ओवर का खेल होता है और सिर्फ 6 खिलाड़ी ही खेलते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Team India hong kong sixes

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी टीम इंडिया (Social Media)

Advertisment

Team India Hong Kong Sixes: हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज (HongKong Sixes) के आने वाले एडिशन में टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी. क्रिकेट हांगकांग ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. यह टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा. हालांकि हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज में टीम इंडिया के कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यह अभी तक तय नहीं हुआ है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य नए लोगों को क्रिकेट से जोड़ना भी है.

छह खिलाड़ियों की टीम और 10 ओवरों का मैच 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज के नियम काफी दिलचस्प रखे गए हैं. इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 10 ओवर का ही मैच होता है. हर टीम 5-5 ओवर खेलती है. इसके साथ ही एक टीम में अधिकतम 6 खिलाड़ी ही खेलते हैं. विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग वाली टीम के हर खिलाड़ी को एक ओवर गेंदबाजी करनी होती है.  अगर पांच ओवर खत्म होने से पहले पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेले ही बल्लेबाजी करता है.

सचिन भी इस टूर्नामेंट का रह चुके हैं हिस्सा 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज काफी पुराना टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी, लेकिन फंड की कमी की वजह से इसे साल 2017 में बंद कर दिया गया था. हालांकि अब एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाला है. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. वहीं वेस्टइंड़ीज के दिग्गज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  Arundhati Reddy: अरुंधति रेड्डी को ICC ने दी सजा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी ये हरकत

यह भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव ने LSG और SRH के साथ कर दिया बड़ा खेला, अब KKR की बारी...

यह भी पढ़ें:  CPL 2024: प्रीति जिंटा की टीम बनी चैंपियन तो सलमान खान का ट्वीट हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

Team India Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma Hong Kong Super Sixes Tournament Hong Kong Sixes
Advertisment
Advertisment
Advertisment