Pakistan cricketer: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे समय से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से चर्चा में है. टी 20 में आयरलैंड से हार, टी 20 विश्व कप में अमेरिका से हार, बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में हार. टीम में गुटबाजी, झगड़े जैसे तमाम वजहों से पाकिस्तान टीम सर्खियों में रही हैं. बोर्ड इन सभी समस्याओं से निपटने में फिलहाल कोशिश कर रहा है लेकिन इसी बीच एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को सवालों के घेरे में ला दिया है.
अंपायर फेवर में देते हैं फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट के संबंध में एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट की दुनिया को हैरान कर दिया है. फहीम अशरफ ने कहा है कि, 'पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में, हम अंपायरों के दोस्त हैं और हम अपना फोन नंबर भी एक दूसरे को देते हैं, ये दोस्ती मैच के दौरान हमारे काम आती है और अंपायर हमारे पक्ष में फैसला सुनाते हैं बदले में हम उनकी देखभाल करते हैं. देखभाल से मतलब साफ है कि अशरफ पैसे की बात कर रहे हैं.
अपने प्रदर्शन से नाखुश
फहीम अशरफ ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, बतौर ऑल राउंडर वे अबतक अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. राष्ट्रीय टीम में उन्हें कभी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिला तो वे कभी मौके का फायदा नहीं उठा पाए. उनकी कोशिश है कि वे पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने. बता दें कि अशरफ फिलहाल पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस कप में खेल रहे हैं
करियर पर नजर
30 साल का ये ऑलराउंडर पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुका है. 17 टेस्ट में 687 रन और 25 विकेट, 34 वनडे में 224 रन, 26 विकेट और 48 टी 20 में 311 रन और 36 विकेट उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: इन तीन चीजों की पूजा करके बैटिंग करने आए थे ऋषभ पंत, शतक तो लगना ही था
ये भी पढ़ें- Ruturaj Gaikwad: नजर ही नहीं हटती, ऋतुराज गायकवाड़ के इस हवाई कैच को देख आप भी यही कहेंगे, Video