Vinesh Phogat: भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट हाल ही में पेरिस ओलंपिक से वापस लौटी हैं. पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम की वजह से वह मेडल से चूक गईं. इस घटना को वह कभी नहीं भूल पाएंगी. हालांकि 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर वह काफी खुशी नजर आईं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के साथ दिख रही हैं.
विनेश फोगाट ने अपने भाई हरविंदर को राखी बांधा. इस दौरान वह पेरिस ओलंपिक की ही जर्सी पहनी थी. विनेश ने राखी बांधने के बाद अपने भाई के साथ मौज-मस्ती भी किया. उन्होंने नोटों की गड्डी के साथ कहा कि इसने पूरी जिंदगी की यही कमाया है और सभी मुझे गिफ्ट में दे दी है, पिछले साल तो सिर्फ 500 रुपए दिए थे.
Vinesh Phogat इस वायरल वीडियो में कहती हैं कि, 'मैं अब लगभग 30 साल की हो गई हूं. पहले वो मुझे 10 रुपये देता था. पिछले बार 500 रुपए दिए. अब तो इसने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दे दी है. धन्यवाद भाइयों और बहनों.' बता दें कि ये वीडियो उनके भाई ने शेयर किया था.
बता दें कि शनिवार 17 अगस्त को जब विनेश फोगाट पेरिस से दिल्ली पहुंचीं तो उनका बहुत जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर उनका परिवार दोस्त और साथी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी उनसे मिलने पहुंचे थे. इसके बाद उनका रोड शो भी हुआ. उनके गांव जाते समय हजारों लोग उनके स्वागत के लिए पहुंच गए. पूरी रात उनके गांव में लोग जमे रहे. दरअसल विनेश पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलो भार वर्ग में फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन बाद में उन्हें 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: 'वह सब कुछ भूल जाता है, लेकिन इस...' Rohit Sharma को लेकर चैंपियन कोच ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: Rinku Singh : विराट कोहली के पीछे ही पड़ गए हैं रिंकू सिंह, KKR छोड़ने को हैं तैयार