Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया. इससे पहले विनेश ने जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि सुसाकी 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं.अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला गुजमान लोपेज से आज रात में 10.15 बजे होगा. विनेश की इस सफलता पर बजरंग पूनिया ने कहा कि ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी.
बजरंग पूनिया ने X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया. उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया. मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी.'
विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया
उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया
मगर एक बात बताऊं,
ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई…
'जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान हमें लेकर बहुत कुछ बोला गया'
बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें पहले से भी विनेश पर भरोसा था कि वह भारत मेडल लेकर ही लौटेंगी. उन्होंने कहा कि जब हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तो हमारे लिए बहुत कुछ बुरा-भला बोला गया. अब वो लोग कहां हैं? बजरंग ने यह भी पूछा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं, अब उनके पास कॉल जाएगा या नहीं? बजंरग ने कहा कि जंतर-मंतर पर हमारे प्रदर्शन के दौरान सरकार के आईटी सेल और ब्रजभूषण सिंह ने बहुत कुछ कहा था.
बजरंग पूनिया ने कहा कि हम लोगों की अभी मेंटल कंडीशन अच्छी नहीं है. विनेश अपनी सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ रही थी, उसे खालिस्तानी और देशद्रोही तक कहा गया. जब कोई मेडल जीत लेता है तो देश की बेटी हो जाती है. विनेश ने लंबा संघर्ष किया है. लेकिन देशवासियों के आशीर्वाद से उसने सफलता हासिल की है. उसने सर्जरी और प्रोटेस्ट के बाद शानदार वापसी किया है.
यह भी पढ़ें: India vs Germany: भारतीय टीम जर्मनी को हराकर हॉकी ओलंपिक का फाइनल खेलेगी, ये रहा सबूत