Vinesh Phogat Paris Plympics: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के बाद करोड़ों भारतवासियों का दिल टूट गया है. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं. विनेश ने एक ही दिन में तीन धमाकेदार मुकाबले जीतने के बाद फाइनल जगह बनाई थी और आज उन्हें गोल्ड मेडल का मैच खेलना था, लेकिन उससे पहले उनका वजह 100 ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. नियमों के अनुसार अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा और इस इवेंट में वह आखिरी स्थान पर रहेंगी. अब डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है.
Paris Olympics 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई जो हॉस्पिटल से है. फोटो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर मुस्कान है और उनके बाल छोटे नजर आ रहे हैं, क्योंकि वजन कम करने के लिए उन्होंने अपने बाल कटवाए थे. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा उनसे मिलते हॉस्पिटल गईं थी.
President of the Indian Olympic Association (IOA) PT Usha met Indian wrestler Vinesh Phogat, in Paris, France
— ANI (@ANI) August 7, 2024
She was disqualified today from the Women’s Wrestling 50kg for being overweight.
(Pic source: IOA) pic.twitter.com/eKRCilr2lG
#WATCH | On Vinesh Phogat's disqualification, President of the Indian Olympic Association (IOA) PT Usha says, "We are doing our best. I am going to meet the World Wrestling Federation President also..."#ParisOlympics2024 pic.twitter.com/Ds9104gBde
— ANI (@ANI) August 7, 2024
वजन कम करने के लिए क्या किया?
विनेश फोगाट को अपने वजन बढ़ने का अंदाजा पहले से ही था. इसी वजह से उन्होंने पूरी रात वजन कम करने की हर कोशिश किया. वजन कम करने के लिए उन्होंने नाखून काटे, बाल छोटे किए. ब्लड टेस्ट करवाया. उन्होंने रातभर साइकलिंग करने के साथ स्कीपिंग और जॉगिंग भी की थी. पानी भी कम पियाताकि उनका वजन ज्यादा ना हो, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: डेब्यू मैच में ही रियान पराग ने मचाया धमाल, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने अविष्का फर्नांडो का सपना तोड़ा