Vinesh Phogat Paris Plympics: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया है. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं. विनेश ने एक ही दिन में तीन मुकाबले जीतने के बाद फाइनल जगह बनाई थी और आज उन्हें गोल्ड मेडल का मैच खेलना था, लेकिन उससे पहले उनका वजह 100 ज़्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वह वजह की वजह से अयोग्य पाई गईं हैं.
ओलंपिक मेडल का टूटा सपना
पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया था. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान बनी थीं. विनेश फोगाट ने 6 अगस्त को जबरदस्त खेल दिखाते हुए एक के बाद एक पहलानों के धूल चटाते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी. उन्हें आज फाइनल मैच खेलना था, लेकिन मैच से पहले उनका वजह 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. बता दें, ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले साल 2016 में भी विनेश फोगाट को ज्यादा वजह के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.
साल 2016 में मंगोलिया के उलानबटार में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के दौरान विनेश फोगाट का वजन उनके तय वजन वर्ग से 400 ग्राम ज्यादा पाया गया था. इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं, ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था. यानी विनेश फोगाट इससे पहले भी ऐसी परिस्थिती का सामना कर चुकी हैं.
विनेश के गोल्ड जीतने की थी पूरी उम्मीद
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat News) का पेरिस ओलंरिक के फाइनल अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से मुकाबला होना था. विनेश फोगाट के पिछले मुकाबलों को देखते हुए उनके गोल्ड मेडल जीतने की पूरी उम्मीद थी. हालांकि, बुधवार को जब पूरा देश उनके मुकाबला का इंतजार कर रहा था, लेकिन फिर खबर आई कि ज्यादा वजह होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. जिसके बाद पूरा देश सदमे में है.