Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई किया जाना भारत के लिए बड़ा झटका था. विनेश फोगाट को उस वक्त पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया जब उनका गोल्ड और सिल्वर में से एक मेडल पक्का था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की. जिसका फैसला आज शाम तक किसी भी वक्त आ सकता है. क्या विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इसका जल्द पता लग जाएगा. वहीं 2 दिन पहले पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है.
फाइनल से पहले विनेश को किया गया डिसक्वालीफाई
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भाग ले रही थी. उन्होंने एक ही दिन में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिकी पहलवान से था, लेकिन मैच के कुछ घंटे पहले खबर आई कि उनका वजन 50 किलो से लगभग 100 ग्राम अधिक था और इस वजह से उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद विनेश CAS के सामने दलील रखी है. विनेश ही नहीं पूरा भारत देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि विनेश की अपील पर क्या फैसला आता है.
विनेश की ओर से रखी गई है ये दलील
विनेश की अपील पर CAS पहले ही पक्षों को सुन चुका है, जिन्हें सुनवाई से पहले अपनी विस्तृत कानूनी दलीलें दाखिल करने का मौका दिया गया था. विनेश ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग इस आधार पर की है कि उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल समेत अपने तीनों मुकाबले 50 किलोग्राम के तय वजन सीमा के अंदर खेला था और तीनों जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. विनेश का वजन फाइनल वाले दिन ही तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा था. इसलिए उन्हें केवल फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए, न कि पूरे इवेंट से. अब विनेश की इस मांग पर CAS क्या फैसला सुनाता है कुछ ही घंटे में साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: एक दूसरे से आंख नहीं मिला पाए नीरज चोपड़ा और मनु भाकर, फिर मां ने दी कसम, दोनों की लव स्टोरी....