Advertisment

Vinesh Phogat : अभी भी सिल्वर जीत सकती हैं विनेश फोगाट! CAS जल्द सुनाएगा फैसला

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच से अयोग्य घोषित होने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील दायर की थी. जिसका फैसला जल्द आ सकता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Vinesh Phogat Silver Medal Update

विनेश फोगाट (Social Media)

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगट को अभी भी सिल्वर मेजल मिल सकता है या नहीं इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच से अयोग्य घोषित होने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट  (Court of Arbitration for Sports) में अपील दायर की थी. विनेश के मामले में CAS के 4 वकील उनका पक्ष रखेंगे. वहीं 24 घंटे के अंदर विनेश के मेडल पर फैसला आ सकता है. वहीं, व‍िनेश ने आज (8 अगस्त) को कुश्ती से संन्यास का भी ऐलान कर दिया.

Advertisment

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बुधवार को CAS में पेरिस ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए. CAS अपना फैसला 24 घंटे के अंदर सुनाएगा. यह अपील भारतीय समयानुसार 7 अगस्त की रात 8:15 बजे की गई है. इसी समय को ध्यान में रखते हुए फैसले का इंतजार किया जा रहा है.

100 ग्राम वजन ज्यादा होने से हुई थीं अयोग्य घोषित

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं. विनेश ने एक ही दिन में तीन धमाकेदार मुकाबले जीतने के बाद फाइनल जगह बनाई थी. वह रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं, लेकिन फाइनल मैच से पहले उनका वजह 100 ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. नियमों के अनुसार अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा और इस इवेंट में वह आखिरी स्थान पर रहेंगी. जिसके बाद उन्होंने CAS में अपील की है.

विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

वहीं विनेश फोगाट ने कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कुश्ती को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आपकी आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी. 

यह भी पढ़ें:  Paris Olympics 2024: इतनी खूबसूरत एथलीट देख ओलंपिक वालों ने जोड़ लिए हाथ, तस्वीरें देख भटक जाएंगे आप!

Paris Olympics 2024 today sports news in hindi Vinesh Phogat Silver Medal Latest Paris Olympics 2024 Hindi Paris Olympics Vinesh Phogat Silver Medal Latest update Latest Sports news in hindi vinesh phogat Vinesh Phogat News Vinesh Phogat News in hindi
Advertisment
Advertisment