Virat Kohli: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 Virat Kohli can break Rahul Dravid most player of the match award record in Test Cricket during IND vs BAN .jpg

Virat Kohli -Rahul Dravid

Advertisment

Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. टीम इंडिया लंबे समय बाद टेस्ट खेलने उतर रही है. ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टीम मैनेजमेंट और फैंस की नजरे होंगी. लेकिन सबसे ज्यादा नजर होगी विराट कोहली के प्रदर्शन पर. इस सीरीज में विराट कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. इसमें राहुल द्रविड़ का भी एक बड़ा रिकॉर्ड है. 

राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच भारत के लिए 164 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. विराट कोहली बांग्लादेश सीरीज के दौरान द्रविड़ के प्लेयर ऑफ द मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. 108 टेस्ट में विराट ने 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. बांग्लादेश सीरीज के दौरान विराट राहुल की बराबरी कर सकते हैं और अगर दोनों ही टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो वे द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं.  

विराट के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका

विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,942 रन हो चुके हैं. ये रन उन्होंने 591 पारियों में बनाए हैं. विराट का पहले टेस्ट में 58 रन बना पाना लगभग तय है. अगर वे 2 टेस्ट की 4 पारियों में भी 58 रन बना लेते हैं तो 600 से कम पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. सबसे तेज 27,000 रन सचिन के नाम है. उन्होंने 623 पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा ये कारनामा कर चुके हैं.  

ये भी पढ़ें-   भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों ने जीते हैं सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, विराट तीसरे नंबर पर

ये भी पढ़ें-  Asian Hockey Champions Trophy 2024: फाइनल में भारत की जीत तय, चीन के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड देख आप भी यही कहेंगे

ये भी पढ़ें-  Pat Cummins: पैट कमिंस नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को मिली कमान

Team India Virat Kohli Rahul Dravid IND vs BAN test cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment