Advertisment

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, इस खास मुकाबला को करेंगे हासिल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. इस टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कई मुकाम हासिल कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Virat Kohli Test Records

कानपुर टेस्ट में इतिहास रचेंगे विराट कोहली (Social Media)

Advertisment

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा.रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्रीनपार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. वे 129 रन बनाकर 9000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. जबकि, एक हजार चौके लगाने से विराट अभी सात कदम दूर हैं.

चेन्‍नई में फ्लॉप रहे थे विराट कोहली 

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. पहली पारी में कोहली महज 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में कानपुर टेस्ट में कोहली के बल्ले से फैंस बड़ी पारी को इंतजार कर रहे होंगे.

बता दें कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाला टेस्ट मैच में कोहली कुछ रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 9000 रन के क्लब में 17 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं.

सचिन, राहुल के क्‍लब में एंट्री का मौका

विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले ग्रीनपार्क में 5 बार खेल चुके हैं. कोहली अब तक खेले गए 114 टेस्ट मैचों में 8871 बना चुके हैं. 129 रन बनाते ही वे 9000 रन पूरे कर लेंगे. इसके अलावा एक हजार चौके लगाने से कोहली सिर्फ 7 रन दूर हैं. उन्होंने अभी तक 993 चौके लगा चुके हैं. इससे पहले, एक हजार चौके लगाने का कारनामा सचिन, राहुल, सहवाग और लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  Most Runs In 2024: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय ने बनाए हैं 2024 में सबसे ज्यादा रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं ये 2 युवा खिलाड़ी, दिलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल

यह भी पढ़ें:  'इतिहास की सबसे यादगार...; एडम गिलक्रिस्ट ने जो कहा उसे सुन खुश हो जाएंगे Rishabh Pant और उनके फैंस

Virat Kohli IND vs BAN virat kohli test records
Advertisment
Advertisment