Virat Kohli: विराट कोहली ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Virat Kohli 27000 Runs: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर से 29 पारी पहले ये कारनामा किया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Virat Kohli Runs
Advertisment

Virat Kohli 27000 Runs: भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बना दिया दिया है. उन्होंने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल अब कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले  सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले कारनामा किया था, लेकिन अब विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने सबसे तेज इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. सचिन तेंदुलकर से बहुत कम पारियों में ये कारनामा किया है.

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले कोहली

सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे किए थे, लेकिन उन्होंने ये कारनामा अपनी 623 पारियों में की थी, लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 27 हजार रन महज 594 पारियों में ही पूरे कर लिए हैं. बता दें कि कोहली से पहले अब तक दुनिया के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज थे, जो इतने रन बना सके थे, अब कोहली ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.  

इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट यानी वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 664 मैचों की 782 पारियां खेलते हुए 34,357 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 594 मैचों की 666 पारियों में 28,016 रन बनाए हैं. 560 मैचों की 668 पारियों में 27483 रन बनाकर रिकी पोंटिंग की बात की जाए तो उन्होंने तीसरे नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली ने अब तक 534 मैचों की 593 पारियों में ही 27 हजार का आंकड़ा छू लिया है. 

कोहली अर्धशतक से चूके

कानपुर टेस्ट में विराट कोहली अपनी फॉर्म में नजर आ थे, लेकिन वे अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. कोहली ने 35 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 271 रन बना लिए हैं.

Virat Kohli cricket news in hindi IND vs BAN Virat Kohli 27000 runs virat kohli international runs Kanpur Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment