Advertisment

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में इन 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली 3 रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. एक रिकॉर्ड में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Virat Kohli ODI Records

Virat Kohli (Social Media)

Advertisment

Virat Kohli IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से पीछे है. पहला मैच टाई रहा था. जबकि दूसरे मैच में भारत को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला अबतक नहीं चला है. ऐसे में उनसे उम्मीदें होंगी कि वो तीसरे वनडे में बल्ले से अच्छी पारी खेले. वहीं कोहली तीसरे वनडे में कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं.

27000 हजार रन पूरा कर सकते हैं कोहली

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में Virat Kohli 78 रन बना लेते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे. कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी 26922 रन दर्ज है. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. उन्होंने कुल 34357 रन बनाए हैं. जबकि 28016 रनों के साथ पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगाकारा दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं पोटिंग के नाम 27483 है. विराट चौथे स्थान पर काबिज है.

वनडे में सबसे तेज रन 14,000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली

विराट कोहली ने अबतक अपने वनडे करियर की 294 मैचों की 282 पारियों में कुल 13,886 रन बनाए हैं. अब उन्हें वनडे में 14,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 114 रनों की दरकार है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कोहली 114 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

कोहली ने अब तक 294 वनडे मैचों की 282 पारियों में बल्लेबाजी की है. वहीं तेंदुलकर ने 359 वनडे मैचों की 350 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर फिलहाल श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं. संगकारा ने 402 वनडे मैचों की 378 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे. 

विराट कोहली ने वनडे में अबतक 1298 चौके लगाए हैं. अगर वो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 2 चौके और जड़ देते है तो वह वनडे में 1300 चौके पूरे कर लेंगे. वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन ने कुल 2016 चौके लगाए हैं. जबकि 1385 चौको के साथ संगाकारा दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:  Lakshya Sen : कोहनी से खून बहने पर भी नहीं छोड़ा मैदान, ओलंपिक में इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, ब्रॉन्ज मेडल मैच हारे

cricket news in hindi Virat Kohli Records Latest Sports news in hindi India VS Sri Lanka Virat Kohli ODI records vs Sri Lanka india vs sri lanka 3rd odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment