Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंचे विराट कोहली, सुरक्षा देख आपकी आंखे फटी रह जाएंगी

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट उनकी सुरक्षा बेहद चुस्त दिखी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli reaches Chennai in heavy security to play test against Bangladesh watch video

Virat Kohli (Image- Social Media)

Advertisment

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद लंदन चले गए थे लेकिन 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वे भारत लौट चुके हैं और चेन्नई में टीम के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि पहले टेस्ट से एक सप्ताह पूर्व चेन्नई में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है.

विराट कोहली की सुरक्षा देख आपका सर चकरा जाएगा

विराट कोहली जब चेन्नई एयरपोर्ट से निकल टीम होटल के लिए रवाना हो रहे थे उस समय उनकी सुरक्षा देखने लायक थी. विराट की सुरक्षा बेहद कड़ी थी. सीआईएसएफ के जवानों के अलावा स्थानिय पुलिस के बड़े अधिकारी भी उनकी सुरक्षा में थे और उन्हें सुरक्षाबलों की निगरानी में ही टीम होटल पहुंचाया गया. विराट की सुरक्षा वैसी थी जैसी किसी बड़े केंद्रीय मंत्री की होती है. 

इस रिकॉर्ड के करीब विराट 

विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी 20 मिलाकर 591 पारियों में कुल 26,942 रन बना चुके हैं. अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 58 रन और बना लेते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 27,000 रन पूरे करने वाले हो जाएंगे. अगर वे अगली 8 पारियों के अंदर 58 रन बना लेते हैं तो 600 पारियों के अंदर 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

बता दें कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने टेस्ट, वनडे और 1 टी 20 मिलाकर 623 पारियों में 27,000 रन पूरे किए थे.बता दें कि विराट से पहले सचिन के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगाकारा और रिकी पोटिंग के नाम 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने 782 पारियों में 100 शतक लगाते हुए 34357, कुमार संगाकारा ने 63 शतक लगाते हुए 666 पारियों में 28,016 और रिकी पोंटिंग ने 668  पारियों में 71 शतक लगाते हुए 27,483 रन बनाए हैं. 
 

ये भी पढ़ें-  CPL 2024: 40 साल की उम्र में भी फाफ डू प्लेसिस का दबदबा बरकरार, धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगर रिटेन नहीं हुआ तो नीलामी में इस युवा भारतीय गेंदबाज पर जमकर बरसेगा पैसा

ये भी पढ़ें-  Yuvraj Singh: जिस पिता ने क्रिकेटर बनाया उसी से दूर क्यों हो गए युवराज सिंह, शादी में भी नहीं बुलाया, सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli cricket news in hindi IND vs BAN virat kohli news Virat Kohli Security virat kohli news hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment