Saina Nehwal: भारत की तरफ से ओलंपिक में बैडमिंटन में पहला मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल ने कहा भारत में खेलों की स्थिति पर बड़ा बयान दिया है. साइना अपना बयान भारत के पेरिस ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने 2021 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे और उम्मीद की जा रही थी ये आंकड़ा पेरिस में पीछे छूट जाएगा लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक भारत शूटिंग में 3 और हॉकी में एक ब्रांज मेडल सहित कुल 4 मेडल जीत पाई है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साइना नेहवाल का दुख सामने आया है.
क्या कहा साइना ने?
साइना नेहवाल हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थी. उसमें उनसे पेरिस ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन और देश में खेलों की स्थिति पर सवाल किया गया. साइना ने कहा कि, हमारे देश में सिर्फ क्रिकेट को प्राथमिकता दी जाती है. अन्य खेलों को वो सुविधाएं या आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलती जितनी क्रिकेटर्स को मिलती है. अगर क्रिकेट की तरह देश में सुविधाएं दूसरे खेलों को भी मिले तो ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन भी सुधरेगा और हम भी चीन, अमेरिका की तरह मेडल जीतने में कामयाब रहेंगे.
साइना के बयान में दम
साइना नेहवाल के बयान पर गौर किया जाए तो इसमें सच्चाई है. क्रिकेट के अलावा कुछ खेलों जैसे बैडमिंटन, कुश्ती, हॉकी आदी के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदला है और इन खेलों में करियर का बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए राह आसान हुई है लेकिन अभी भी इन खेलों के साथ अधिकांश खेल हैं जहां न सरकार आगे बढ़कर खिलाड़ियों की मदद कर पा रही है और न ही सामाजिक संस्थाएं.
ओलंपिक में कई ऐसे खेल हैं जहां भारत का प्रतिनिधित्व नहीं होता. चीन, अमेरिका से जहां 300 से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेते हैं वहीं इस बार भारत से सिर्फ 117 खिलाड़ी गए हैं. ये इस बात का सबूत है कि देश में क्रिकेट को छोड़ बाकी खेलों की स्थिति अच्छी नहीं है. अगर क्रिकेट में हम दुनिया की नंबर वन टीम हैं तो इसके पीछे सरकार, बीसीसीआई के साथ कॉरपोरेट का हाथ है. देश में दूसरे खेलों की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार को आगे आना होगा और खिलाड़ियों की मदद के करने के साथ साथ उन्हें सुरक्षित भविष्य देना होगा तभी ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'और सरंपच साब...', नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम से की बात, जानें कप्तान और गोलकीपर श्रीजेश से क्या बोले पीएम?