Rohit Sharma Domestic Cricket Return: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से लौट चुकी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी रेस्ट पर हैं, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुन भारतीय क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है. इस घरेलू टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है. 5 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगे, जिन्हें ए, बी, सी, डी नाम दिया गया है. चलिए जानते हैं कि Rohit Sharma ने आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट कब खेला था.
करीब 8 साल बाद रोहित की होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी
रोहित शर्मा अगर दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेतें हैं तो वह करीब 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. उन्हें आखिरी बार साल 2016 में दिलीप ट्रॉफी में खेला था. उसके फाइनल मुकाबले में वो इंडिया ब्लू के लिए खेले थे और पहली पारी में 30 रन, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 32 रन बनाए थे और इंडिया ब्लू को 355 रन की विशाल जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
गौतम गंभीर की कप्तानी में खेले थे रोहित
बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2016 इंडिया ब्लू टीम की कमाल गौतम गंभीर संभाल रहे थे. मौजूदा समय की बात करें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं. कप्तान गंभीर ने उस मैच की पहली पारी में 94 रन और दूसरी पारी में 32 रन की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा का फर्स्ट-क्लास करियर
रोहित शर्मा ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में कुल 120 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 29 शतक और 37 अर्धशतकीय की मदद से कुल 9123 रन बनाए हैं. बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोहित लेग स्पिन गेंदबाजी भी किया करते थे. उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कुल 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics: 186 देशों से भी आगे निकला 22 साल का ये खिलाड़ी, इतने Gold मेडल किया अपने नाम