Advertisment

IPL : जब सनथ जयसूर्या ने अकेले दम मुंबई इंडियंस को दिला दी थी जीत, जड़े थे 11 छक्के और 9 चौके

Sanath Jayasuriya: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. जयसूर्या की गिनती टी 20 के आने से पहले ही दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती थी. जयसूर्या ने पहले ही सीजन में शतक जड़ दिया. वे एमआई की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanath Jayasuriya IPL Century

Sanath Jayasuriya IPL Century: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. पहले सीजन में उस दौर के दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी लीग का हिस्सा बने थे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. सनथ जयसूर्या की गिनती टी 20 के आने से पहले ही दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती थी टी 20 फॉर्मेट के आने के बाद तो जैसे उन्हें लाइसेंस ही मिल गया. जयसूर्या ने पहले ही सीजन में शतक जड़ दिया. वे एमआई की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. 

Advertisment

जड़े थे 11 छक्के और 9 चौके 

आईपीएल 2008 का 36 वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था. उस मैच को जयसूर्या के तूफानी शतक के लिए याद किया जाता है. तब 38 साल के रहे जयसूर्या ने महज 48 गेंदों में 11 छक्के और 9 चौके लगाते हुए नाबाद 114 रन की पारी खेल मुंबई इंडियंस को अकेले दम जीत दिलाई थी. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे. जयसूर्या के 114 रन के दम पर मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. 

आईपीएल करियर पर नजर 

2008 से 2010 के बीच सनथ जयसूर्या ने कुल 30 आईपीएल मैच खेले जिसमें 2 बार नाबाद रहते हुए 772 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले. उन्होंने 39 छक्के और 85 चौके लगाए. जयसूर्या का नाम उन बल्लेबाजों में शुमार है जिनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेट को बदला है. 1996 विश्व कप में जयसूर्या ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न सिर्फ श्रीलंका को विश्व कप जीताया था बल्कि वनडे क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया था.

अगर जयसूर्या के अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उनकी पहचान एक विस्फोटक ओपनर के साथ ही एक उपयोगी स्पिनर के तौर पर भी रही है. इस दिग्गज ने 110 टेस्ट में 6973 रन और 98 विकेट, 445 वनडे में 13430 रन और 323 विकेट और 31 वनडे में 629 रन और 19 विकेट लिए हैं. जयसूर्या  ने वनडे में 28 और टेस्ट में 14 शतक लगाए हैं.

sanath jayasuriya news Sanath Jayasuriya Sri lanka New Head Coach
Advertisment