Jeffrey Vandersay IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 240 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रन ही बना सकी. श्रीलंका के इस जीत के हीरो लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे रहे. वेंडरसे के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धवस्त हो गया. वेंडरसे ने भारत के 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
इस श्रीलंकाई गेंदबाज के सामने बेबस नजर आए भारतीय बल्लेबाज
श्रीलंका के 34 साल के अनुभवी लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. उन्होंने अपने 10 ओवप के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए. उन्होंने 3.30 की इकॉनामी रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया.
वानिंदु हसरंगा की जगह टीम में मिली जगह
श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा दूसरे वनडे से पहले हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. जिसके बाद जेफरी वेंडरसे को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल किया गया और उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग11 में मौका भी मिला. उन्होंने इस मौके को पूरा फायदा उठाया और श्रीलंका को शानदार जीत दिलाई.
कौन हैं जेफरी वेंडरसे?
34 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने साल 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें टीम में ज्यादा जगह नहीं मिली. उन्होंने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 22 वनडे, 14 टी20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेला है. वनडे में उनके नाम 27 विकेट, टी20 में 7 और टेस्ट में 2 विकेट हैं. वह इससे पहले भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके थे. हालांकि एक भी विकेट नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के 3 सबसे बड़े कारण, इस खिलाड़ी की गलती की सजा भुगत रही पूरी टीम!