Advertisment

Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा फैंस का दिल, हाथ मिलाने से किया इनकार, देखें वायरल वीडियो में कोहली ने क्या कहा?

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंच गई है. होटल पहुंचने के बाद टीम इंडिया का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. लेकिन उसी समय का विराट कोहली से जुड़ा एक किस्सा चर्चा में हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Why Virat Kohli denied shaking hand with a fan at Kanpur hotel know the reason

Virat Kohli (Image-Social)

Advertisment

Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाना है. मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें कानपुर होटल पहुंच गई हैं. होटल पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. खास विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को देखकर फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. होटल पहुंचने पर इनसे मिलने के लिए भी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसी समय विराट के साथ ऐसी घटना हुई जो काफी चर्चा में है.

विराट ने किया हाथ मिलाने से इनकार 

विराट कोहली जब होटल में पहुंचे तो इंट्रेस पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. हर कोई विराट को गुलदस्ता देना और उनसे हाथ मिलाना और उनके साथ सेल्फी चाहता था. होटल के किसी कर्मचारी ने विराट को गुलदस्ता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया. इसके ठीक बाद एक व्यक्ति ने विराट से हाथ मिलाने की कोशिश लेकिन विराट के एक हाथ में गुलदस्ता और दूसरे में उनका अपना सामान था. इसलिए विराट ने बहुत ही विनम्रता से कहा कि भाई दो ही हाथ हैं और फिर धन्यवाद कहते हुए आगे चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस भी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस इसे विराट की मजबूरी बता रहे हैं तो कुछ इसे उनका घमंड बता रहे हैं. हालांकि सच्चाई यही है कि जब फैन ने विराट से हाछ मिलाने की कोशिश की तो उनका हाथ खाली नहीं था. अन्यथा विराट का रिकॉर्ड है कि वे अपने फैंस से विनम्रता से ही मिलते हैं.

विराट रच सकते हैं इतिहास 

विराट कोहली कानपुर टेस्ट में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,967 रन हैं. अगर वे अगले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर भी 33 रन बना लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे. कोहली ने अबतक 593 पारियां खेली हैं. सबसे तेज 27,000 रन फिलहाल सचिन के नाम हैं जिन्होंने 623 पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी. वहीं अगर कानपुर टेस्ट में विराट कोहली 129 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके 9,000 रन पूरे हो जाएंगे. टेस्ट में 9,000 रन बनाने वाले वे  सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.  

ये भी पढ़ें-   IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में अश्विन लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्गजों को छोड़ सकते हैं पीछे

 

Virat Kohli cricket news in hindi virat kohli news virat kohli news hindi Kanpur Test IND vs BAN Kanpur Test Kanpur hotel
Advertisment
Advertisment
Advertisment