Advertisment

Women Asia Cup final: मधांना का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 166 का लक्ष्य

Women Asia Cup final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को 166 रन का लक्ष्य दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Smriti Mandhana

Women Asia Cup final: मंधाना ने लगाया तूफानी अर्धशतक (Photo- Social Media)

Advertisment

IND W vs SL W Women Asia Cup final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया है.  खिताबी मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाने .में बड़ी भूमिका निभाई. मंधाना ने 47 गेंदों पर 10 चौके लगाते हुए 60 रन की पारी खेली. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. 

रोड्रिग्स और घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने भी आखिरी के ओवरों में तेज बल्लेबाजी की. रोड्रिग्स ने 16 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 29 जबकि ऋचा घोष ने 14 गेंद में 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 30 रन की पारी खेली.  

श्रीलंका की असरहीन गेंदबाजी 

श्रीलंका भारतीय टीम को बड़े स्कोर से रोकने में सफल नहीं रही. टीम का कोई भी गेंदबाज भारतीय टीम की  रनगति को रोकने में सफल नहीं रहा. कविशा दिल्हारी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट ले. वे सबसे सफल गेंदबाज रही. 

ये भी पढ़ें-  Bhuvneshwar Kumar: यूपी टी 20 लीग में दिखेगा स्विंग किंग का भुवनेश्वर का जलवा, ऑक्शन में हुए मालामाल

cricket news in hindi Asia Cup final Live Updates smriti mandhana runs India reach Women Asia Cup final
Advertisment
Advertisment