Advertisment

IND W vs NEP W: शेफाली की धुआंधार पारी के बाद दीप्ति शर्मा की करिश्माई गेंदबाजी, भारत ने नेपाल को 82 रन से हराया

IND W vs NEP W: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पाकिस्तान और यूएई के बाद नेपाल को 82 रन से हराया.

author-image
Publive Team
New Update
IND W vs NEP W India beat nepal by 82 runs in women asia cup 2024

IND W vs NEP W: भारत ने नेपाल को 82 रन से हराया ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

IND W vs NEP W: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पाकिस्तान और यूएई के बाद नेपाल को 82 रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. इसके जवाब में नेपाल की टीम 96 रन बना सकी और मैच 82 रन के अंतर से गंवा बैठी. पिछले 2 मैचों की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार रही. बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना उतरी थी. 

दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी 

179 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में सिर्फ 96 रन बना सकी और 82 रन के अंतर से मैच गंवा दिया. नेपाल की बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सा्मना नहीं कर सकी और लगातार विकेट गंवाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. राधा यादव- अरुंधति रेड्डी को 2-2 और रेणुका सिंह को 1 विकेट मिला.    

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी 

नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बैटिंग का फैसला किया था. हेमलता और शेफाली वर्मा में तेज पारी खेली और पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 122 रन बनाए. 122 के स्कोर पर हेमलता 42 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुई. भारतीय पारी का आकर्षण शेफाली वर्मा रही. शेफाली ने 48 गेंद में 12 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 81 रन की पारी खेली. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद पर 28 रन बनाए हैं. 20 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.  

यह भी पढ़ें- गंभीर और नेहरा ही नहीं, 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के ये खिलाड़ी भी कोचिंग में हाथ आजमा रहे हैं

यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओलंपिक में 2 गोल्ड, 9 ग्रैंड स्लैम जीतने वाला ये दिग्गज पेरिस ओलंपिक के बाद लेगा संन्यास

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Deepti Sharma IND W vs NEP W IND W vs NEP W Asia cup 2024 Women Asia cup 2024 India beat Nepal by 82 runs Asia cup 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment