IND W vs PAK W Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान 108 रन पर सिमट गई थी. 109 रन के विजयी लक्ष्य को टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच 7 विकेट से जीता. इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की है और लगातार दूसरी खिताबी जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने पाकिस्तान टीम बिल्कुल कमजोर नजर आई.
शेफाली और मंधाना ने दिलायी दमदार शुरुआत
109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर्स शेफाली वर्मा और मंधानान ने विस्पोटक शुरुआत दिलायी. दोनों ने 9.3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की. मंधाना 31 गेंद पर 9 चौके लगातेहुए 45 रन बनाए.वहीं शेफाली वर्मा ने 29 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 40 रन बनाए. हेमलता 14 रन बनाकर आउट हुई. हरमनप्रीत कौर 5 जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 3 रन बनाक नाबा रही. भारत ने 35 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. सायदा अरुब शाह ने 2 विकेट लिए.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
टीम इंडिया की रही थी शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 108 पर सिमट गई. पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन सिद्रा अमीन ने बनाए. इसके अलावा तुबा हसन और फातिमा सना ने 22-22 रन बनाए. इनके अलावा मुनिबा अली एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रही जो दो अंकों में पहुंची. उन्होंने 11 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए. दीप्ति ने निदा डार, तुबा हसन, और नशरु संधु को आउट किया. इसके अलावा रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2, पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 और श्रेयांका पाटिल ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले बिक सकती है गुजरात टाइटंस, अडानी के अलावा इस ग्रुप की टीम पर नजर
Source : Sports Desk