IND-W vs PAK-W Dream11 Prediction: महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) में आज भारतीय टीम (Team India) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मुकाबला आज दोपहर 1 बजे से सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पुरुषों की टीम की ही तरह जब महिलाओं की टीम भी एक दूसरे से भिड़ती है तो दोनों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है. महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में +3.860 की रन रेट के साथ टॉप है. वहीं पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान को अपने तीसरे मैच में थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा. थाइलैंड की टीम ने पहली बार पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल में हराया है.
यह भी पढ़ें: Rahkeem Cornwall: विंडीज के धुरंधर ने छक्कों की लगाई झड़ी, टी20 में ठोक डाला डबल सेंचुरी
दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स बेहतरीन फॉर्म में हैं. आज आप अपनी ड्रीम 11 टीम में इनके कप्तान बना सकते हैं. जबकि आप भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपने ड्रीम 11 टीम का उपकप्तान बना सकते हैं. वहीं ऋचा घोष को बतौर उपकप्तान अपनी ड्रीम 11 टीम में शामिल कर सकते हैं.
ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम: हरमनप्रीत कौर, सिदरा अमीन, जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, निदा डार, आलिया रियाज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, तूबा हसन
कप्तान – जेमिमा रोड्रिग्स
उपकप्तान – स्मृति मंधाना
विकेटकीपर– ऋचा घोष
भारत और पाकिस्तान महिला टीम की संभावित प्लेइंग 11:
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हेमलता, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा
पाकिस्तान महिला टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ, निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू.
Source : Sports Desk