Advertisment

IND W vs PAK W: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 108 पर समेटा, दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी

IND W vs PAK W Asia Cup 2024: एशिया कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी. पाकिस्तान 108 रन पर सिमट गई.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Asia Cup 2024 IND W vs PAK W

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 108 पर समेटा( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

IND W vs PAK W Asia Cup 2024: एशिया कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी.  पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की सभी रणनीति को धराशाई करते हुए सिर्फ 108 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान को 108 पर समेटने में अनुभवी दीप्ति शर्मा का अहम योगदान रहा. इसके अलावा रेणुका सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की.

बिखरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी 

पाकिस्तान ने जब टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था तो उसका लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाने का होगा लेकिन हरमनप्रीत एंड कंपनी के गेंदबाजों ने उसके लक्ष्य को धराशाई कर दिया. टीम ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 108 पर सिमट गई. पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन सिद्रा अमीन ने बनाए. इसके अलावा तुबा हसन और फातिमा सना ने 22-22 रन बनाए. इनके अलावा मुनिबा अली एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रही जो दो अंकों में पहुंची. उन्होंने 11 रन बनाए. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी 

पाकिस्तान को 108 पर समेटने में दीप्ति शर्मा का अहम योगदान रहा. दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए. दीप्ति ने निदा डार, तुबा हसन, और नशरु संधु को आउट किया. इसके अलावा रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2, पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 और श्रेयांका पाटिल ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. 

भारतीय टीम का ये पहला मैच है. जीत के लिए मिले 109 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया कम ओवरों में हासिल करना चाहेगी ताकि जीत के साथ साथ टीम का रन रेट भी अच्छा रहे. भारतीय टीम की जीत के लिए ये जरुरी है कि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को अच्छी शुरुआत देनी होगी. साथ ही हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स को भी अच्छी बैटिंग करनी होगी.

यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओलंपिक में इजरायल फुटबॉल टीम खेलेगी या नहीं, फैसला आ गया, फलस्तीन ने की थी बैन की मांग

Source : Sports Desk

cricket news in hindi Sports News Hindi ind w vs pak w Indian women cricket team india women vs pakistan women Asia cup 2024
Advertisment
Advertisment