Advertisment

Women's Asia Cup 2022: भारत-यूएई का मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

बांग्लादेश के सिलहट में चल रही महिला एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में मलेशिया को हराकर एशिया में अपनी अभियान की शानदार शुरुआत की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
women team 1

Indian Women's Cricket Team ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs UAE Women's Asia Cup 2022: बांग्लादेश के सिलहट में चल रही महिला एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में मलेशिया को हराकर एशिया में अपनी अभियान की शानदार शुरुआत की है. आज भारतीय महिला क्रिकेट का सामना संयुक्त अरब अमीरात से है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर एशिया कप में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. 

महिला एशिया कप में भारत दो मैचों में जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर है. वहीं पाकिस्तान प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है. भारत और यूएई के बीच कब और कहा मुकाबला खेला जाएगा इसकी यहां देख सकते हैं. 

भारत और यूएई के बीच महिला एशिया कप 2022 का मैच कब खेला जाएगा?

भारत और यूएई के बीच महिला एशिया कप 2022 का मैच मंगलवार, 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत और यूएई के बीच महिला एशिया कप 2022 मैच किस समय शुरू होगा?

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, जिसमें टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा.

भारत और यूएई के बीच महिला एशिया कप 2022 का मैच कहाँ खेला जाएगा?

भारत और यूएई के बीच महिला एशिया कप 2022 का मैच सिलहट के सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

महिला एशिया कप का कहां होगा लाइव टेलीकास्ट?

भारत और यूएई  का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा.

भारत और यूएई का मोबाइल एप लाइव स्ट्रीमिंग

डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) मोबाइल ऐप पर भी महिला एशिया कप का मुकाबला देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी का दो बार फ्लाइट छोड़ना पड़ा भारी, टी20 वर्ल्ड कप से हो गई छुट्टी

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा जेमिमा रोड्रिग्स, ऋ चा घोष (विकेटकीपर), सबिनेनी मेघना, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, केपी नवगीरे, राधा यादव.

यूएई:  छाया मुगल (कप्तान), ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोदगे, थीर्थ सतीश (विकेटकीपर), खुशी शर्मा, समायरा धरणीधरका, सिया गोखले, वैष्णव महेश, नताशा चेरियथ, इंधुजा नंदकुमार, ऋतिका राजिथ, लावण्या केनी, सुरक्षा कोटे, प्रियांजलि जैन, रिनिथा राजिथो.

Source : Sports Desk

Cricket News उप-चुनाव-2022 Women's Asia Cup 2022 India-w vs UAE-w INDW vs UAE Live Telecast IND-W vs UAE-W भारतीय महिला बनाम यूएई महिला India Women vs UAE Women Live Streaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment