Advertisment

Women Asia Cup: इस भारतीय के नाम है एशिया कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड

Women Asia Cup: नेपाल के खिलाफ भारत की जीत में शेफाली वर्मा की अहम भूमिका रही. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईए जानते हैं कि एशिया कप टी 20 में किसके नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड है.

author-image
Publive Team
New Update
Mithali Raj has won most player of the match award in T20 women asia cup

Women Asia Cup( Photo Credit : Social Media )

Women Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2024 में खेले गए मैच में  नेपाल को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. नेपाल 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना सकी. इस जीत में शेफाली वर्मा की अहम भूमिका रही थी. शेफाली ने 48 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेल भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. विमेन टी 20 एशिया कप में शेफाली वर्मा का यह तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था. 

Advertisment

इस भारतीय के नाम सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड 

विमेन एशिया कप टी 20  में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम है. मिताली ने टी 20 एशिया कप में सबसे ज्यादा 5 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की निदा डार हैं. उनके नाम 4 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं.तीसरे नंबर पर शेफाली वर्मा आ गई हैं. चौथे नंबर 2 अवॉर्ड के साथ पाकिस्तान की गुल फिरोजा हैं और 5 वें नंबर पर थाईलैंड की वोंगापका लिंगप्रासर्ट हैं. उनके नाम भी 2 अवॉर्ड हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

करियर पर नजर 

8 जुन 2022 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और लीजेंड्री बल्लेबाज मिताली राज ने 89 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 84 पारियों में 21 बार नाबाद रहते हुए 2364 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 97 रन है. मिताली ने टी 20 में 17 अर्धशतक लगाए थे.  इसके अलावा मिताली ने 12  टेस्ट में 1 शतक लगाते हुए 699 और 232 वनडे मैचों में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाते हुए 7805 रन बनाए. उनका सर्वाधक स्कोर नाबाद 125 रन है.

यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओलंपिक में 2 गोल्ड, 9 ग्रैंड स्लैम जीतने वाला ये दिग्गज पेरिस ओलंपिक के बाद लेगा संन्यास

Source : Sports Desk

Shafali Verma Asia cup 2024 cricket news in hindi sports news in hindi Mithali Raj T20 Women Asia Cup
Advertisment