Women's Asia Cup 2022 : भारतीय पुरुष एशिया कप 2022 के बाद अब बारी है महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Women's Asia Cup 2022) की. मेंस एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने इस बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. अब बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से महिला एशिया कप की शुरुआत हो रही है. महिला एशिया कप 2022 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश के मैदान पर खेला जाएगा. महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय महिला टीम की पूर्व गेंदबाज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन पैनल की चेयरपर्सन नीतू डेविड (Neetu David) के नाम है. उन्होंने एशिया कप में 26 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: मैदान पर पहुंचा रोहित शर्मा का फैन, देख के हो गया गया इमोशनल, पैरों में जा गिरा
भारतीय टीम की टीम की बात करे तो भारतीय टीम ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता. भारतीय टीम के पास फिर से मौका है कि अपनी बादशाहत को बनाए रखे.
महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा रन
महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेडी तेंदुलकर (Lady Tendulkar) कहे जाने वाली और पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के नाम है. उन्होंने एशिया कप में 588 रन बनाए हैं. आपको बताते चलें कि इस महिला एशिया कप 2022 में 7 देश शामिल होंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका, मलेशिया, यूएई, थाईलैंड, बांग्लादेश जैसी टीमें शामिल हैं.