Advertisment

Women's Asia Cup: लगातार 3 जीत के बाद भारत को मिली पहली हार, पाक ने 13 रनों से दी मात

वीमेंस एशिया कप 2022 में आज भारतीय महिला टीम (India Womens) और पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Womens) के बीच मुकाबला खेला गया. भारत लगातार तीन मैच जीतकर यहां तक पहुंचा था

author-image
Chirag Sukhija
New Update
INDW vs PAKW

INDW vs PAKW( Photo Credit : Twitter @TheRealPCB)

Advertisment

Women's Asia Cup 2022: वीमेंस एशिया कप 2022 में आज भारतीय महिला टीम (India Womens) और पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Womens) के बीच मुकाबला खेला गया. भारत लगातार तीन मैच जीतकर यहां तक पहुंचा था. लेकिन पाकिस्तान ने भारत की जीत की इस स्ट्रीक को तोड़ते हुए जीत हासिल की. पाकिस्तान महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 13 रनों से हराकर वीमेंस एशिया कप 2022 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. 138 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 124 रन पर ऑल आउट हो गई.

टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने आई पाकिस्तान महिला टीम ने 6 विकेट खोकर 137 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान के लिए मुनिबा अली ने 17 रनों की पारी खेली. सिदरा अमीन ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए. इसके बाद ओमिमा सोहेल बिना खाता खोले आउट हो गई और पारी को पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ और निदा डार ने संभाला. मारूफ ने 35 गेंद में 32 रनों की पारी खेली तो वहीं निदा डार ने 37 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैच में बनाए सिर्फ 3 रन फिर भी शुभमन ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे

शुरुआत में भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी मजबूत दिखाई दी लेकिन बाद में एक साझेदारी ने टीम को संकट में डाल दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. पूजा को 2 विकेट हासिल हुए तो वहीं रेनुका सिंह के खाते में एक विकेट आया.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: 'मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है', भारत-पाक मैच देखने नहीं जाएंगे रमीज राजा

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को समय समय पर झटके लगते रहे. भारत के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई. सलामी बल्लेबाजी करने आई सब्भिनेनी मेघना 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गई और स्मृति मंधाना ने 19 गेंद में 17 रन बनाए. भारतीय टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स भी मैच में अपना जादू नहीं बिखेर पाई और मात्र 2 रनों पर कैच आउट हो गई. हेमलता ने मिडिल ऑर्डर में 20 रन बनाए तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 12 के स्कोर पर आउट हो गई. रिचा घोष ने 13 बॉल पर 26 रन बनाए लेकिन भारतीय महिला टीम 124 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और 13 रनों से मैच गंवा दिया.

HIGHLIGHTS

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम मे बनाए 137 रन
  • 124 पर ऑल आउट हुई भारतीय महिला टीम 
  • निदा डार को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

Source : Sports Desk

IND vs PAK Live Match INDW vs PAKW Women's Asia cup live ind vs pak result match highlights match score women asia cup 2022 india women vs pakistan women ind women vs pak women Pakistan beat India by 13 runs
Advertisment
Advertisment
Advertisment