Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) और पाकिस्तानी महिला टीम (Pakistan Women's Team) के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबले देखने को मिलेगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की पिछले दो मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें मार्च में हुई वर्ल्ड कप (World Cup) और हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में एक दूसरे से भिड़ी थी. उन दोनों ही मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pkistan) को शिकस्त दी है.
अब भारतीय महिला टीम एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से महिला एशिया कप में भिड़ेगी. पुरूषों की तरह ही महिला टीमों में भी हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को भारतीय पुरुष टीम और पाकिस्तान पुरुष टीम के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला होने वाले है.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान का बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा.
कहां देखें भारत-पाकिस्तान का लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. इसे डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर भी महिला एशिया कप का मुकाबला देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: T20 WC: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भी टीम को लेकर है सवाल!
गौरतलब है कि महिला एशिया कप में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, मेजबान, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया (Malaysia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टीमें शामिल हैं. वहीं तालिबान की सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगानिस्तान की टीम इस साल एशिया कप में शामिल नहीं होंगी.
महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाएंगे. टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.