INDW vs MLW: महिला एशिया कप में भारत और मलेशिया का मैच आज, टीम इंडिया की दूसरी जीत पर नजर

श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया है. आज भारतीय महिला टीम अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया (Malaysia) के साथ भिड़ेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
women team 1

Indian Women's Cricket Team ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Women's Asia Cup INDW vs MLW: श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया है. आज भारतीय महिला टीम अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया (Malaysia) के साथ भिड़ेगी. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एशिया कप में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी. भारत के सामने मलेशिया की टीम को कमजोर माना जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया मलेशिया के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी.

भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपने खराब फॉर्म से गुजर रही हैं. शेफाली वर्मा के बल्ले से पिछले साल मार्च से टी20 इंटरनेशनल में कोई अर्धशतक नहीं आया है. शेफाली मलेशिया के कमजोर गेंदबाजी के सामने अपनी फॉर्म में वापसी करना चाहेगी. वहीं भारत को जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) से भी उनके पिछले प्रदर्शन की तरह ही उम्मीद होगी. जेमिमा रोड्रिग्स महिला एशिया कप में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई थी. जेमिमा रोड्रिग्स ने श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav IND vs SA: सूर्याकुमार यादव ने 18 गेंदों में ठोके फिफ्टी, दर्ज हुआ कई रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 गेंदों में 33 रनों की धीमी पारी खेली थी. मलेशिया के खिलाफ आज के मुकाबले में हरमनप्रीत एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगी. वहीं स्मृती मंधाना (Smriti Mandhana) का भी श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. वह भी मलेशिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए एक ही मैच में दो बड़े रिकॉर्ड, धोनी-कोहली को पछाड़ा

दोनों टीमें की स्क्वाड: 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा जेमिमा रोड्रिग्स, ऋ चा घोष (विकेटकीपर), सबिनेनी मेघना, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, केपी नवगीरे, राधा यादव,.

मलेशिया: विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, आइना नजवा, ऐश्या एलीसा, धनुसरी मुहुनन, आइना हमीजा हाशिम, जमहीदया इंतान, माहिरा इज्जती इस्माइल, नूर अरियाना नात्स्या, नूर हयाती जकारिया, नूर दानिया स्यूहादा, साशा हंटर, नुरिलिया आजमी, एल्सा, वान जूलिया.

Source : Sports Desk

Team India cricket news in hindi उप-चुनाव-2022 Women's Asia Cup Harmanpreet Kaur Indian women's Cricket team Asia cup 2022 Women's Asia Cup 2022 india vs malaysia Ind vs ml womens cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment