Advertisment

Women's Asia Cup: भारत-थाईलैंड के बीच सेमीफाइनल आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बांग्लादेश (Bangladesh) में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में आज (13 अक्टूबर) भारत का मुकाबला थाईलैंड से है. एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान Pakistan), थाईलैंड और श्रीलंका (Sri Lanka) ये चार टीमें पहुंच गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IMG 20221010 170053

IND W vs THI W( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Thailand Semi Final Asia Cup: बांग्लादेश (Bangladesh) में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में आज (13 अक्टूबर) भारत का मुकाबला थाईलैंड से है. एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान Pakistan), थाईलैंड और श्रीलंका (Sri Lanka) ये चार टीमें पहुंच गई है. भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप में अपने 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में +3.141 अंक के साथ टॉप पर है. वहीं थाईलैंड की टीम 6 में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. 

कब और कहां खेला जाएगा भारत-थाईलैंड का मुकाबला ?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबला आज सुबह 8:30 बजे से सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कहां होगा भारतीय महिला टीम-पाकिस्तान महिला टीम की लाइव टेलीकास्ट?

भारत और थाईलैंड के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मुकाबले को डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर भी देख सकते हैं.

भारत का पलड़ा भारी

बता दें कि लीग स्टेज में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड की टीम को महज 37 रनों पर ही ढेर कर दिया गया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 6 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर बड़ी जीत दर्ज किया था. भारतीय टीम के सामने थाईलैंड की टीम बहुत कमजोर नजर आती है. ऐसे में आज के सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारत का जीत तय माना जा रहा है. भारतीय टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: नए नियम को लेकर ICC की चेतावनी, सभी टीमों को किया सतर्क

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग 11:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव

थाईलैंड: नारुमोल चाईवाई (कप्तान), नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), नत्थाकन चैंथम, फन्निता माया, चनिदा सुथिरुआंग, ओनिचा कामचोमफू, सोर्नारिन टिप्पोच, नट्टाया बूचथम, रोसेन कानोह, थिपाचा पुथावॉन्ग, सुलेपोर्न लाओमी.

Source : Sports Desk

cricket news in hindi Women's Asia Cup Women's Asia Cup 2022 IND vs THA India vs Thailand महिला एशिया कप भारत बनाम थाईलैंड Women's Asia Cup live telecast Women's Asia Cup live streaming ind w vs thi w
Advertisment
Advertisment